NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी | बनभूलपुरा पुलिस ने एक नशा तस्कर को रेलवे स्टेशन पार्किंग परिसर से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, उसके पास से पुलिस को 13.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान मो. आमिर पुत्र मौ. अशरफ निवासी गफूर बस्ती वार्ड न. 24 थाना बनभूलपुरा नैनीताल के रूप में हुई है। युवक के खिलाफ धारा 8/21/29 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में उ.नि. मनोज यादव, कानि. महबुब अली, कानि. सुनील कुमार, कानि. दिलशाद अहमद शामिल रहे।