उत्तराखंड ब्रेकिंग : दरवाजे—खिड़की खोल सोता रहा परिवार, चोरों ने खंगाल दिया घर

सीएनई डेस्क
यहां एक व्यक्ति को गर्मी से राहत पाने के लिए कमरे का दरवाजा खुला रख सोना बहुत महंगा साबित हुआ। यह परिवार गहरी नींद का आनंद लेता रहा और चोर बड़े आराम से उसके घर से लाखों की चोरी कर गये।
दरअसल, यह मामला हरिद्वार के शिवालिक नगर व कोतवाली क्षेत्र रानीपुर का है। बताया जा रहा है कि विमल कुमार मूल निवासी बदायूं, यूपी यहां शिवालिक नगर में अपने परिवार संग रहते हैं। इन दिनों इलाके में गर्मी बहुत पड़ रही है और अकसर विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो जाती है। अतएव गर्मी से राहत पाने के लिए विमल कुमार ने तय किया कि वह कमरे के दरवाजे—खिड़कियां खोल कर सोयेंगे।
यह परिवार रात को दरवाजे खुले रखकर सो गया। सुबह जब इनकी नींद खुली तो घर का सामान बिखरा देख इनके होश फख्ता हो गये। जांच करने पर पाया कि अज्ञात चोर उनके घर से लाखों रूपये के आभूषण, सामान व नगदी साफ कर ले गये हैं। मुख्य रूप से उनके घर पर रखा लैपटॉप, तीन मोबाइल, एक सोने की चेन, सोने के दो कंगन, हाथ की घड़ी और एटीएम कार्ड चोरी हो गया है।
इधर रानीपुर कोतवाली में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रानीपुर पुलिस के अनुसार इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।