Breaking NewsDehradunUttarakhand
देहरादून हादसा : मलबे से निकाली गई गर्भवती महिला ने चिकित्सालय में तोड़ा दम, चार की मौत
देहरादून। चुक्खूवाला क्षेत्र में आठ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद के रेस्कयू ऑपरेशन पूरा हो गया। इस दौरान तीन लोगों को घायलावस्था में निकाला गया और इतने ही शव मलबे से बाहर निकाले गए। एक गर्भवती महिला की चिकित्सालय में मौत हो गई। कल आधी रात को यहां यह बारिश के एक पुश्ता भवन के ऊपर गिरा और भवन ढह गया था।

घण्टों चले रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान 3 घायलों को सुरक्षित निकाल कर होस्पिटल को भेजा गया,जिसमे एक गर्भवती महिला की अस्पताल में मौत हो गयी, टीम के द्वारा सर्चिंग में 3 शव भी बरामद किए ।

हादसे में 30 वर्षीय समीर चौहान व 10 वर्षीय कृष घायल हैं उनका उपचार किया जा रहा है। मलबे से निकाली गई गर्भवती किरन की चिकित्सालय में मौत हो गई। इसके अलावा आठ वर्षीय सृष्टि,37 वर्षीय विमला देवी और 22 वर्षीय प्रमिला के शव मलबे से निकाले गए।