लॉक डाउन का एक माह : नैनीताल अमित साह की नजर से/ तस्वीरों को देखकर वाह न निकल जाए तो कहिए…

हल्द्वानी। एक माह के लॉक डाउन में भले ही इंसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन लॉक डाउन का एक सकारात्मक पक्ष भी है। वह समझना है तो आपको इन तस्वीरों को देखना होगा। तस्वीरों को देख कर आपके दिल से वाह न निकले तो फिर कहिए। इन तस्वीरों को हमारे लिए खींचा है नैनातल के जाने माने फोटो जर्नलिस्ट अमित साह ने। देखें उनकी नजर में लॉक डाउन के दौरान नैनीताल …

दरअसल लॉक डाउन के कारण इंसानी आवाजाही कम होने के कारण पर्यटक स्थली नैनीताल एक बार फिर से अपना श्रृंगार कर रही है। पर्यावरण साफ हो चुका है। गाड़ियों से निकलने वाला धुएं से पर्यटन नगरी को निजात मिल गई है। नैनीझील के जिन किनारोें पर कभी पर्यटकों की रेलमपेल रहती थी आज वे सुनसान हैं।

न कोई शोर और न ही कोई मानवीय हस्तक्षेप, होटल और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं तो झील का पानी भी साफ हो चला है। मछलियां अच्छी तरह से सांस ले पा रही है। पानी की सतह पर तैरती मछलियां इतनी स्पष्ट पहले कम ही दिखती थीं।

झील के चारों ओर जुटने वाली भीड़ नहीं है तो यहां सुकून दिखाई पड़ रहा है पक्षियों का कलरव ही यहां के नैसर्गिक सौंदर्य को बढ़ा रहा है।
