Breaking News : बगैर RTPCR के रेल से हरिद्वार पहुंचे छह पर्यटकों की Corona Report आई पॉजिटिव, सभी आइसोलेशन में भेजे गये

सीएनई रिपोर्टर
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण का दौर प्रदेश में भले ही खत्म होने लगा है, लेकिन कभी भी प्रदेश को पर्यटन राज्य होने का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। यहां आने वाले पयर्टकों से अब भी उत्तराखंड प्रदेश को खतरा बरकरार है। ताजे मामले में अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे छह यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
सोमवार को रोज की तरह रेलवे स्टेशन में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड रिपोर्ट की जांच चल रही थी। इसी दौरान छह यात्री ऐसे मिले जिनके पास आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नही थी। जिस कारण जब उनकी जांच की गई तो वह छह के छह कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिसके बाद हरकत में आई जीआरपी पुलिस ने सभी को क्वारंटीन कर दिया है।
इधर हरिद्वार में ड्यूटी पर तैनात जवानों का कहना है कि अब भी बहुत से पर्यटक बिना जांच रिपोर्ट के लिए पहुंच रहे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं, जो जांच से बचने का पूरा प्रयास करते दिखाई देते हैं। ऐसे ही लोगों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
इधर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है। कांवड़ मेला स्थगित होने के बावजूद बहुत से लोग वाहनों में भर—भरकर हरिद्वार की ओर आ ही जा रहे हैं। ऐसे सभी लोगों को वापस भेजा जा रहा है। वहीं पर्यटकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट को भी देखा जा रहा है।