BageshwarUttarakhand

बागेश्वर: किसानों को फसल बीमा से रूबरू कराने निकल पड़ी वैन

— डीएम अनुराधा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ‘रबी’ की जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी पहुंचाने के लिए आज एग्रीकल्चर इंश्यारेंस कंपनी ऑफ इंडिया की मोबाइल वैन जिला मुख्यालय से ब्लाकों की तरफ रवाना हो चुकी है। जिसे डीएम अनुराधा पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही किसानों से जानकारी लेने और उसका लाभ उठाने की अपील की है।

कलक्ट्रेट में शुक्रवार को रथ को रवाना करते हुए डीएम ने कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिलना चाहिए। इसके लिए विभाग शत-प्रतिशत कार्य करे। वैन बागेश्वर, कपकोट तथा गरुड़ ब्लॉक में जाएगी और किसानों को फसल बीमा के संबंध में जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत कृषकों द्वारा संसूचित फसल गेहूं का बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में क्रॉप इंश्योरेंस सप्ताह के अंतर्गत जनपद में योजना के समस्त हित धारक बैंक, कृषक उत्पादन संगठन, पंचायती राज संस्थाएं तथा बीमा कंपनी के सहयोग से अधिक से अधिक किसानों का बीमा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में टोल फ्री नंबर 18001207515 पर भी कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बताया गया कि फसल गेहूं के लिए कृषक द्वारा दे प्रीमियम 11.98 रुपया पर नाली है, जिसकी बीमित राशि क्रमश 598.98 रुपया प्रति नाली है। फसल बीमा योजना किसानों के लिए काफी हितकर है, इसका प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक किसानों को पूरी जानकारी देने के लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर इंश्योरेंस कंपनी के मदन कार्की आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती