सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ संघर्षरत सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा द्वारा प्रति सप्ताह आयोजित किया जा रहा धरना आदर्श आचार संहिता के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने दी है। मालूम हो कि समिति काफी समय से हर सप्ताह मंगलवार को गांधी पार्क पर धरना दिया जा रहा था। श्री कर्नाटक ने बताया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद समिति पुनः जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना शुरू करेगी।