HomeUttarakhandBageshwarगागरीगोल की दीक्षा ने कमाया नाम, जेईई एडवांस में टॉप फाइव में...

गागरीगोल की दीक्षा ने कमाया नाम, जेईई एडवांस में टॉप फाइव में मिली सफलता

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
गागरीगोल निवासी दीक्षा का चयन जेईई एडवांस में टॉप फाइव में हुआ है। दीक्षा की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

गागरीगोल निवासी यशवंत सिंह रावत की सुपुत्री दीक्षा रावत का शुक्रवार को घोषित जेईई-एडवांस परीक्षाफल में टॉप फाइव में आइआइटी संस्थान के लिए चयन हो गया है। दीक्षा ने सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ से इंटरमीडिएट की परीक्षा 2020 में 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर जेईई मेंस में सफलता प्राप्त की। उनके पिता यशवंत रावत सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत रहकर देश सेवा में लगे हैं, जबकि माता मुन्नी रावत गृहिणी है।

बुजुर्ग दंपति से 5.24 करोड़ की ठगी के मामले में सॉफ्टवेयर कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार

विदित है कि इस होनहार बालिका के अग्रज आशुतोष ने वर्ष 2015-16 में आइआइटी कानपुर में प्रवेश पाया और वहीं से मैरिट से बीटैक व ऐमटैक डिग्री पाई तथा वर्तमान में कोलंबिया यूनिवर्सिटी-न्यूयार्क (यूएसए)से सवृत्ति पीएचडी कर रहे हैं। भाई-बहिनों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Uttarakhand : हरीश कोठारी बने सीएम धामी के मीडिया कोऑर्डिनेटर, आदेश जारी

दीक्षा की उपलब्धि पर विधायक चन्दन राम दास, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, प्रबन्धक सेंट एडम्स जावेद सिद्दीकी, प्रधानाचार्य रजिया सिद्दीकी, नंदन सिंह अलमियां, मोहन चंद्र कनसेरी, कैलाश चन्द्र जोशी, मोहन चंद्र पंत, हरीश नेगी, शंकर रावत, दीपक पाठक, जिला पंचायतअध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट आदि बधाई दी है।

उत्तराखंड : यहां मां की आंखों के सामने 9 वर्षीय बेटे की मौत, परिजनों में कोहराम

दुःखद : उत्तराखंड के दो जवान पुंछ मुठभेड़ में शहीद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments