हल्द्वानी न्यूज : यूथ कांग्रेस ने पेट्रो पदार्थों की मूल्यवृद्धी के खिलाफ साइकिल रैली निकाली
हल्द्वानी। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में हुई वृद्धि के विरोध में बृजलाल हॉस्पिटल के सामने से साईकल यात्रा निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि केन्द्र सरकार आमजन की में डाका डालने का काम कर रही हैं और रोज तेल के मूल्यों में वृद्धि करने का काम कर रही हैं, गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि कच्चे तेल का मूल्य कम होने के बावजूद भी सरकार जनता का उत्पीड़न कर मूल्यों को निरन्तर बढ़ा रही है, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह व विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक कठायत ने कहा कि केन्द्र सरकार तत्काल मूल्य वृद्धि वापस ले। इस दौरान राजू रावत, हेमंत कुमार, सालिम सिद्दीकी, रोहित कुमार, सुरेंद्र नगरकोटी, विक्की नरूला, मोकिन सैफी, सुहेब, मानस बेलवाल, अंकित परिहार, तौफीक, गौहर आदि कार्यकर्ता थे।