मोटाहल्दू ब्रेकिंग : मोतीनगर में बनेगा 200 बेड का उप जिला चिकित्सालय, हल्द्वानी के महिला चिकित्सालय में 50 बेड की नई विंग बनेगी

विक्की पाठक
हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मोटाहल्दू के मोतीनगर में दो सौ बेडों का उप जिला चिकित्सालय तैयार किया जाएगा। इसके अलावा महिला चिकित्सालय में 50 बेडों के एक और विंग का निर्माण किया जाएगा। इन दोनों निर्माण कार्यों का जिम्मा उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के कंधों पर डाला गया है। इन चिकित्सालयों में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मोती नगर स्थित कुष्ठ रोग चिकित्सालय की भूमि पर 200 बेडों का एक उप जिला चिकित्सालय का निर्माण और महिला चिकित्सालय हेतु 50 अतिरिक्त संयुक्त एमसीएच विंग का का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय विधायक नवीन दुम्का ने मोती नगर में 200 बेड वाले उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है।
हिमाचल : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आए कोरोना की चपेट में, आइसोलेशन में भेजे गए
मोटाहल्दू : एनएच निर्माण में भूमि को लेकर हंगामा जारी, महिलाओं ने दी आत्महत्या चेतावनी