अल्मोड़ा: कांस्टेबिल कविंद्र व होमगार्ड विशन को कोरोना वारियर्स सम्मान
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह मीणा ने बुधवार को कोरोनो महामारी के संक्रमण को रोकने में सक्रियता व लगन से ड्यूटी देने में बेहतर कार्य करने वाले सीपीयू में कार्यरत कांस्टेबिल कविंद्र सिंह देउपा तथा होमगार्ड विशन राम को कोरोना वारियर्स आफ दी डे का सम्मान दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाकडाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के कार्य में लगन व मेहनत से ड्यूटी देते हुए बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले पुलिस कर्मियों व नागरिकों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। अब तक कई लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। इसी क्रम में बुधवार को कांस्टेबिल कविन्द्र सिंह देऊपा अल्मोड़ा को कोरोना वारियर्स आफ द डे का सम्मान दिया। श्री देउपा ने शिखर तिराहे पर ड्यूटी के दौरान आने-जाने वाले लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी और क्वारंटीन सेण्टर शिखर होटल, होलीडे होम जैसे संवेदनशील स्थानों पर दृढ़ता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया गया। जो सराहनीय कार्य है। वहीं भतरोंजखान थाना के होमगार्ड विशन राम थाना ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनी ड्यूटी का लगन व मेहनत से की। साथ ही आम जन को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने तथा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु जागरूक किया। उन्हें भी कोरोना योद्वा का सम्मान दिया गया है।