सितारगंज न्यूज़ : आप की सरकार बनी तो दिल्ली की तरह मिलेंगी सुविधाएं – दीवान सिंह नयाल
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक दीवान सिंह नयाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता व नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी विशन दत्त जोशी के सितारगंज आवास में प्रेस वार्ता की। नयाल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार से जनता आजिज आ चुकी है। नयाल ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह ही सरकारी स्कूलों की दशा सुधारी जाएगी।
इसके अलावा लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक भी खोले जाएगे। कहा कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में महिलाओं के लिये कई निशुल्क सुविधायें शुरू की जाएगी। आप नेता व नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी विशनदत्त जोशी ने कहा कि सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र के लिए पार्टी की ओर से पल्स ऑक्सीमीटर भेजे गये है। जिसपर पार्टी की 10 टीमें क्षेत्र में जाकर लोगों की जांच कर रही है और अब करीब 200 लोगो की जांच हो चुकी है। इस मौके पर मोहन सिंह नेगी, फनीश ठाकुर व भूपेंद्र मटियाली आदि उपस्थित रहे।