अल्मोड़ाः कोविड-19 के मद्देनजर सतर्कता, स्वास्थ्य महकमे का वैबिनार
अल्मोड़ा। एनआईसी सभागार अल्मोड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत एक जनपद स्तरीय वैबिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता हयांकी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी योगेश पुरोहित ने कोविड-19 के प्रकोप के बाद संस्थागत व होम क्वारंटीन के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए समय पर रिर्पोटिग करने पर जोर दिया। वैबिनार में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर सावधानी से कार्य करने पर जोर दिया गया।
रविवार को वैबिनार में डॉ. अनिल ढिंगरा, आईडीएसपी द्वारा सैनेटाईजैशन के बारे में जानकारी दी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 दीपांकर डेनियल ने टीकाकरण कार्यक्रम में आये परिर्वतनों के बारे में समझाया। उन्होंने कंटेनमैंट जोन व बफर जोन के बारे में भी बताया। वैबिनार में सादिया अजमल द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण कार्ययोजना एवं रिर्पोटिंग प्रपत्रों के भरे जाने के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। वैक्सीन की पूर्ति एवं रखरखाव की बारीकियां समझाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सर्वेक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न विकासखण्डों के प्रभारियों को निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक दिवस उक्त कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया। वैबिनार का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण का संचालन, सैनेटाईजेशन व मास्क का प्रयोग, सोशियल डिस्टंैसिंग का प्रयोग, बच्चों एवं गर्भवती माताओं को सर्वे के आधार पर चिन्हित कर पूर्ण प्रतिरक्षित करने के लिए पूरी सावधानी से कार्य किया जाना है, ताकि विभिन्न जानलेवा बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साध्किारी डॉ. अनिल डिंगरा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ योगेश पुरोहित, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सादिया अजमल, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर तथा समस्त ब्लाकों के के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वैबिनार में शामिल हुए।
उत्तराखंड की लेटस्ट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा Whatsapp Group, Join Now