Almora News: आज बैडमिंटन स्टेडियम में बंटी मिठाई, शटलरों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने आज नववर्ष—2022 के आगमन तथा अल्मोड़ा के शटलर आदित्य जोशी और ध्रुव रावत के आल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने की खुशी में यहां बैडमिंटन स्टेडियम में मिष्ठान वितरण किया गया और खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनांए दीं।

इसके अलावा 2 जनवरी 2022 से 09 जनवरी 2022 तक पंचकुला हरियाणा में होने वाले आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अल्मोड़ा के खिलाड़ियों सिद्धार्थ रावत, आदित्य कनवाल, अराध्य प्रताप सिंह, वर्तिका सिंह, मनसा रावत व गायत्री रावत आदि को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा सीएल वर्मा, कोषाध्यक्ष रामअवतार, राज्य बैडमिंटन सचिव बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, प्रशासनिक उपाध्यक्ष गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, कोषाध्यक्ष नन्दन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, सुरेश कर्नाटक, जगनमोहन सिंह फर्त्याल, इंस्पेक्टर योगेश उपाध्याय, डा. अखिलेश, डा. नन्दन बिष्ट, डा. मनीष पंत, डॉ. संतोष बिष्ट, आईडीबीआई बैंक प्रबंधक विनीत गिरि, सुरेन भंडारी, अमरनाथ सिंह रजवार, हरीश अधिकारी, विनोद जोशी, अरविन्द जोशी आदि मौजूद रहे।