अल्मोड़ा/बागेश्वर: शत—प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप टीमों ने चलाई मुहिम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता के विविध प्रयास चल रहे हैं। स्वीप टीम नुक्कड़ नाटकों, प्रेरक…

शत—प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप टीमों ने चलाई मुहिम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता के विविध प्रयास चल रहे हैं। स्वीप टीम नुक्कड़ नाटकों, प्रेरक स्लोगनों व प्रतियोगिताओं के जरिये जागृति लाने के कार्यक्रम लगातार आयोजित कर रही है।

अल्मोड़ा: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज स्वीप टीम ने ईएलसीसी (इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब) के माध्यम से मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कराई। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। घर—घर जाकर स्वीप टीम के सदस्य मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई तथा शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई।

गरुड़: बागेश्वर के गरुड़ तहसील के दूरस्थ गांव सलानी व सलखन्यारी में स्वीप टीम ने मतदान व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। घर-घर जाकर मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान के लिए हस्ताक्षर करवाए और शपथ पत्र भरवाया। इस मौके पर झौड़ा-चांचरी गाकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश जोशी के नेतृत्व में स्वीप टीम लाहुर घाटी पहुंची। घाटी के राइका सलानी में बच्चों के साथ झौड़ा-चांचरी ओ हो 19 अप्रैल दिन शत-प्रतिशत मतदान करुना…गाकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। सलखन्यारी में महिलाओं ने चौपाल लगाकर इस बार शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस मौके पर पपेट शो के जरिए भी मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। इस दौरान डीएल वर्मा, सुरेश खोलिया, पुष्कर अल्मियां, मोहन भरड़ा, प्रधानाध्यापक नरेश पाल, बीएलओ नीतू परिहार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *