Almora News: जनांदोलनकारी एवं बंधुवा मुक्ति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक स्वामी अग्निवेश को किया याद, प्रेरणा सभा हुई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रसिद्ध जन आन्दोलनकारी, बंधुवा मुक्ति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक एवं सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश की स्मृति में आज प्रेरणा सभा आयोजित की गई। यह आयोजन बंधुवा मुक्ति मोर्चा अल्मोड़ा एवं उत्तराखंड लोक वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि स्वामी अग्निवेश ने सती प्रथा, बंधुवा मुक्ति आन्दोलन, शराबबन्दी आन्दोलन, कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया। जिस पर न्यायालय व तत्कालीन सरकारो ने संज्ञान लिया और कानून बनाये।
उलोवा नेता पूरन चन्द्र तिवारी ने कहा कि स्वामी अग्निवेश की उत्तराखण्ड के जनान्दोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका रही। एड. जगत रौतेला ने कहा कि स्वामी अग्निवेश मानवाधिकारों के बड़े पैरवीकार थे। सरकारें उनके आन्दोलनकारी तेवरों से परेशान रहती थी। उन पर सार्वजनिक रूप से सत्ताधारी दलों के कार्यकर्ताओं ने हमले किये। अजय मित्र सिह बिष्ट ने कहा कि स्वामी अग्निवेश की असमय मृत्यु समाज की बड़ी क्षति है। आज भारत में जनमुद्दों पर बहस शिथिल हो गई है।
पत्रकार दिनेश भट्ट ने कहा कि स्वामी जी ने लैगिंक भेदभाव के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई। इस मौके पर कुन्दन रावत व कुणाल तिवारी ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर वाहिनी के संस्थापक डा. शमशेर सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। आगामी 22 सितम्बर को डा. शमशेर सिंह बिष्ट की जयन्ती पर उत्तराखण्ड के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता रेवती बिष्ट तथा संचालन दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया।