उत्तराखंड ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, सितारगंज नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए गये युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने केंद्र संचालक के…

सीएनई रिपोर्टर, सितारगंज

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए गये युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने केंद्र संचालक के खिलाफ सितारगंज थाने में तहरीर सौंपी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक का दो साल पहले ही विवाह हुआ था, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी।

जानकारी के अनुसार चकरपुर निवासी सूरज कापड़ी उम्र 28 साल पुत्र लक्ष्मी दत्त कापड़ी को 15 मई की देर शाम सितारगंज के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया था।गत दिवस शनिवार को दोपहर करीब 1.30 बजे परिजनों को केंद्र से फोन आया कि सूरज को उल्टी आ रही है। स्थानीय अस्पताल में उपचार कराने के बाद उसे पीलीभीत ले जाया जा रहा है। जिसके बाद करीब 04 बजे एक एंबुलेस में रखकर केंद्र के दो युवक शव परिजनों को देकर लौट गये।

सूचना पर कोतवाली से एसआई कैलाश देव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बाद में परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार भी बनबसा स्थित शारदा घाट में कर दिया गया। इधर मृतक के परिजों ने बताया कि सूरज चार बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुण्सि सितारगंज पुलिस को एक तहरीर भी सौंपी है। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं हो पाया है। अलबत्ता उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। जिस कारण पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *