HomeUttarakhandBageshwarकपकोट: नवविवाहिता की संदिग्ध मृत्यु, 06 माह पूर्व हुई थी शादी

कपकोट: नवविवाहिता की संदिग्ध मृत्यु, 06 माह पूर्व हुई थी शादी

✍️ वॉशरुम में गिरना बताई मौत की वजह, अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: कपकोट पुलिस क्षेत्रांतर्गत गांसी गांव निवासी एक नव विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है। जिसकी वजह वॉशरुम में गिरना बताया गया है। सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांसी गांव निवासी 19 वर्षीया तनुजा पत्नी नरेंद्र सिंह बुधवार की रात खाना खाने के बाद वॉशरूम गई। इस दौरान वह गिर गई। पति ने आसपास के लोगों को बुलाकर उसे अंदर उठाया और कमरे में ले गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। सरपंच चंचल सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद तहसीलदार महेंद्र सिंह व एसआई विवेक भट्ट मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर पंचनाम भरा। घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी। उसके पिता दिल्ली रहते हैं, लेकिन सूचना के बाद गुरुवार को उसके ताऊ मौके पर पहुंचे। एसआई भट्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छह माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub