राष्ट्रीय सेवा संघ ने एसएसपी को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बड़ी संख्या में कुछ संदिग्ध किस्म के फेरी वाले घूम रहे हैं। इन सबके पास सत्यापन के नाम पर मात्र एक ही चौकी की मोहर युक्त आवेदन रसीद है। तमाम फेरी वालों के पास एक ही चौकी की मोहर लगी रसीद होना प्रथम दृष्टया संदेह पैदा कर रहा है। वहीं, जब एक फेरी वाला यह भी दिखा पाने में असमर्थ रहा तो उसने प्रश्नकर्ता के साथ अभद्रता शुरू कर दी। यह आरोप राष्ट्रीय सेवा संघ प्रदेश महासचिव ने लगाए हैं। साथ ही इस संबेध में एसएसपी नैनीताल को संबोधित एक ज्ञापन चौकी प्रभारी क्वारब के माध्यम से प्रेषित किया है।
दरअसल, क्षेत्र में घूम रहे कथित अवैध फेरीवालों द्वारा फैल रही अराजकता के संबंध में राष्ट्रीय सेवा संघ के प्रदेश महासचिव भारतेंदु पाठक ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि उनका एक सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संगठन है। वे ग्राम सयेली, पोस्ट ऑफिस सिमरार, नैनीताल के स्थायी निवासी हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में उनके क्षेत्र में अवैध रूप से फेरी लगाने वालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिससे स्थानीय जनजीवन में अराजकता का वातावरण उत्पन्न हो गया है।
सभी के पास धारानौला अल्मोड़ा चौकी की मोहर युक्त आवेदन रसीद
ये फेरी वाले कथित रूप से सत्यापन के लिए धारानौला, अल्मोड़ा की मोहर युक्त आवेदन रसीद दिखा रहे हैं, जिनमें केवल एक चौकी की मोहर लगी होती है। इन मोहरों की प्रमाणिकता भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है, क्योंकि सभी फेरी वाले एक ही
प्रकार की मोहर दिखाकर संशय पैदा कर रहे हैं।
एक फेरीवाले ने की धमकाने की कोशिश
उन्होंने बताया कि गत 26 मई 2025 को उनके निवास स्थान पर भी एक फेरी वाला इसी प्रकार की संदेहास्पद रसीद भी उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। सामाजिक जागरुकता एवं चेतना हेतु उन्होंने उसके एवं अपने वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया। जिससे बौखला कर अगले रोज 27 मई को वही व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल लेकर उनके घर के अंदर धमकी देने आ धमका।
जिसके बाद नजदीकी पुलिस इकाई को सूचना दी गई। तब क्वारब चौकी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि यह घटना मात्र उनके लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य में स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था एवं सामाजिक ताने-बाने के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि एसएसपी से आग्रह किया वह यह व्यक्तिगत शिकायत नहीं कर रही हैं, बल्कि समाज में हो रही संभावित अवैध गतिविधियों की सूचना देना उनका उद्देश्य है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस हेतु आवश्यक कार्रवाई की मांग की। चौकी इंचार्ज क्वारब एचएसआई गोविंदी टम्टा को ज्ञापन देने वालों में हिमांशु जोशी, भारतेंदु पाठक, मनोज धानी, धीरज धानी, मदन सुयाल आदि शामिल थे।