अल्मोड़ा, 19 अगस्त। अल्मोड़ा के एक युवक की गाजियाबाद में संदिग्ध मौत हो गई। जिसमें हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। गाजियाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार सुबह पैतृक गांव पहुंचा, जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में संदिग्ध हालत में एक होटल कर्मचारी का शव फंदे पर लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर शव बाहर निकाला। जिसकी पहचान त्रिलोक सिंह (22 वर्ष) बिष्ट पुत्र गोधन सिंह के रूप में हुई। जो अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाक के दन्या क्षेत्र के गांव थली का मूल निवासी है। पुलिस ने पीएम के लिए शव भेजा और इसकी इत्तला परिजनों को दी।
यह घटना गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के आरडीसी की है। नोएडा में रहने वाले उसके बड़े भाई पवन सिंह बिष्ट ने अपने भाई त्रिलोक की हत्या का आरोप लगाया है और ऐसी तहरीर पुलिस को दी है। पवन ने अपने बयान में कहा है कि त्रिलोक आरडीसी के एक होटल में चार साल से वेटर के रूप में कार्य कर रहा था और त्रिलोक समीप ही स्थिति होटल के एक कमरे में अन्य कर्मियों के साथ रहता था। उसने बताया कि त्रिलोक के पैर जमीन पर टिके थे और पुलिस ने परिजनों के पहुंचने तक शव के उतार कर बांध दिया था। यह भी कहा है कि होटल प्रबंधक ने त्रिलोक को नौकरी से निकाल दिया और उसे जुलाई माह का वेतन भी नहीं दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?
यह घटना सोमवार की है। पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार सुबह एंबुलेंस से पैतृक गांव थली पहुंचा और उसका जागेश्वर के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसे मुखाग्नि चाचा सुरेश सिंह ने दी। ग्रामीणों के अनुसार शव से दुर्गंध आ रही थी। गौरतलब है कि त्रिलोक की मां का पूर्व में देहांत हो गया था और पिता गोधन सिंह विकलांग हैं। यह परिवार बेहद गरीब परिवार है। बताया जा रहा है कि त्रिलोक को बुआ ने पाला और कई सालों से गाजियाबाद ही रहता था। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?