सीएनई रिपोर्टर, रामनगर
रामनगर पुलिस ने तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को ढिकुली के एक रिसोर्ट से दोनाली बंदूक व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से दोनाली बंदूक के अलावा 08 जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी पंकज भट्ट ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों आदि की चेकिंग के लिए सख्त आदेश जारी किये हैं। आदेशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कश्मीर सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक संदिग्ध व्यक्ति ढिकुली, गर्जिया के कार्बेट रतन एलवुड रिसोर्ट में रूका है। जिस पर पुलिस ने वहां तलाशी ली और हरस्वरूप सिंह पुत्र बसंत राम, निवासी ग्राम फरीदपुर, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, उप्र उम्र 57 वर्ष हाल निवासी जसपुर खुर्द, काशीपुर, उधमसिंह नगर के कब्जे से एक अदद दो नाली 12 बोर बन्दूक व 8 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद कर किये। जिसक बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली रामनगर में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक विजयपाल सिंह कर रहे हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनि कश्मीर सिंह व कांस्टेबल विक्रम सिंह शमिल रहे।