अल्मोड़ा : फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, डांस ने जीता दिल

⏩ सांई इंटरनेशनल कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल, नृसिंहबाड़ी में विविध कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सांई इंटरनेशनल कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल, नृसिंहबाड़ी अल्मोड़ा में जन्माष्टमी उत्सव के तहत…

सांई इंटरनेशनल कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल, नृसिंहबाड़ी में विविध कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सांई इंटरनेशनल कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल, नृसिंहबाड़ी अल्मोड़ा में जन्माष्टमी उत्सव के तहत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रतिभा को प्रदर्शित कर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रमों में विभिन्न कक्षाओं के बच्चे अलग-अलग वेषभूषा में आये थे, जिसमें राधा, कृष्ण, अंबेडकर आदि की वेशभूषा में आये बच्चों ने अपने-अपने पात्रों का सशक्त अभिनय अभिनय भी प्रस्तुत किया। इसके अलावा हिंदी व कुमाउनी गीतों पर आधारित नृत्य भी पेश किये गये। कार्यक्रमों में निर्णायक की भूमिका शिक्षा विभाग नई दिल्ली से सेवानिवृत्त शिक्षिका सुधा मनराल, समाज सेविका व विभिन्न मंचों से जुड़ीं गंगा पांडे तथा सरोज मनराल निभाई।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक व संस्थापक इं. कृष्णा पालीवाल, प्रधानाचार्या सीमा पालीवाल, मीना आर्या, दीप माला, दीपा गोस्वामी, अनुज टम्टा, रिंकी टम्टा, दिव्या बोरा, दिव्या रानी, उमा कोरंगा, राजीव कुमार जोशी, मनोज सिंह बिष्ट, निशांत थापा, कमल जोशी व ललित जोशी तथा सेविका मंजू व इंद्रा मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में कक्षावार प्रथम, द्विवतीय व तृतीय प्रतिभागियों की घोषणा की गई। नर्सरी में मारिया प्रथम, मानव रावत द्विवतीय तथा प्रत्येश नेगी को तृतीय स्थान मिला। एलकेजी में मोनी नायक प्रथम तथा भव्यांश को दूसरा स्थान मिला। यूकेजी में गरिमा पालीवाल प्रथम, हंसी दानू व जन्मेष द्विवतीय व अनुश्री तृतीय रही। कक्षा 01 में पारस, हिमांशु तिवारी व कनिष्का टम्टा। कक्षा 02 में लक्षित टम्टा, दृष्टी रावत व अंशिका दानू। कक्षा 03 में प्राची गैड़ा उत्कृष्ट कुमार व आसना आर्या क्रमश : प्रथम, द्विवतीय व तृतीय रहे। वहीं कक्षा 04 में अंशिता प्रथम, रिद्दी द्विवतीय तथा रचित मेलकानी व राशित टम्टा संयुक्त रूप से तृतीय रहे। कक्षा 05 में विजय नैनवाल, हर्षित गैड़ा व अंशुमन बिष्ट, कक्षा 06 में प्रिया पालीवाल, काव्या टम्टा व कोमल बिष्ट, कक्षा 07 में देवांग कांडपाल, दीपिका नैनवाल व स्नेहा तथा कक्षा 08 में गौतम देवाल, दीप्ति टम्टा व चित्रयांशी आर्या क्रमश: प्रथम, द्विवतीय व तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *