Almora: सुंदर, पिंकी, मनोज, गजेंद्र व खजान का प्रदर्शन बेहतर

— राजकीय पालीटेक्निक दन्या में विविध प्रतियोगिताएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा जनपद के राजकीय पालीटेक्निक दन्या में शिक्षार्थियों की पोस्टर,…

— राजकीय पालीटेक्निक दन्या में विविध प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा जनपद के राजकीय पालीटेक्निक दन्या में शिक्षार्थियों की पोस्टर, क्विज, सांस्कृतिक, निबंध, वाद-विवाद व उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं हुई। अलग—अलग प्रतियोगिताओं में सुंदर, पिंकी, मनोज, गजेंद्र, खजान का प्रदर्शन सर्वाधिक अच्छा रहा।
ये रहे प्रतियोगिता परिणाम

क्विज प्रतियोगिता में सुंदर सिंह, पिंकी मलारा, मनोज कुमार आर्या की टीम ने पहले, राहुल चौड़िया, खीमपाल सिंह, गौतम सिंह की टीम दूसरे तथा विमल साह, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार पाण्डेय की टीम तीसरे स्थान पर रहे। उत्तराखंड में पर्यटन विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र गजेन्द्र सिंह बिष्ट ने प्रथम, चारु कुमार टम्टा व पिंकी मलारा ने संयुक्त रूप से द्वितीय व प्रथम वर्ष के विमल साह, हंसलता गैड़ा, हिमांशु वर्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद—विवाद प्रतियोगिता का विषय था— ‘उत्तराखंड राज्य निर्माण का सपना पूर्ण हुआ है या नहीं?’। द्वितीय वर्ष के खजान पंत व तृतीय वर्ष के मनोज आर्या की टीम ने विपक्ष के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पक्ष में अंतिम वर्ष के अंकित महरा व पिंकी मलारा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की मनीषा बिष्ट ने प्रथम, अंतिम वर्ष के मनोज कुमार आर्या ने द्वितीय, अंतिम वर्ष के ही पवन चंद्र भट्ट व प्रथम वर्ष की हंसलता गैड़ा ने संयुक्त रुप से तृतीय रहीं।
सामान्य ज्ञान में मनोज अव्वल

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान से संबंधित 25 अंकों की लिखित परीक्षा हुई। जिसमें अंतिम वर्ष के छात्र मनोज कुमार आर्या ने सर्वाधिक 21 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। अंतिम वर्ष के छात्र सुंदर सिंह 20 अंकों के साथ दूसरे तथा अंतिम वर्ष के हिमांशु आगरी, गणेश भट्ट, द्वितीय वर्ष के मोहित आर्या व प्रथम वर्ष की छात्रा हंसलता गैड़ा 17 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
ये रही उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी चन्द्र शेखर काण्डपाल ने किया। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन प्रधानाचार्य संजय कुमार, बीना, गोविन्द आर्या, किरन तिवारी, प्रकाश चंद्र पाण्डेय, त्रिभुवन सिंह आदि संस्थागत कार्मिकों ने किया। संस्था के शिक्षकों ने विद्या​र्थियों को उत्तराखंड आंदोलन, इतिहास, लोक संस्कृति व अतिरिक्त क्रियाकलापों से संबंधित विभिन्न जानकारियां छात्र-छात्राओं को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *