👉 ‘‘स्पेशल ड्राईव‘‘ स्वच्छता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः ‘‘स्पेशल ड्राईव‘‘ स्वच्छता अभियान के तहत आज नगर में मैराथन दौड़ आयोजित हुई और इसमें सुन्दर बोरा प्रथम, सागर सिंह बिष्ट द्वितीय व रोहित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इससे पहले शामिल लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार ‘‘स्पेशल ड्राईव‘‘ स्वच्छता अभियान के तहत फ्रंट कार्यालय, पैरा लीगल वालिंटियर कविता जोशी ने समस्त उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलायी गयी। इसके बाद यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। मैराथन दौड़ होली डे होम से शिखर तिराहे तक आयोजित हुई।
इसके जरिये सभी लोगों को 18 जून को होने वाले श्रमदान में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की गयी। इस अवसर पर इन्टरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे, पुलिस विभाग के कर्मचारी, रिटेनर अधिवक्ता मनोज बृजवाल, पैनल अधिवक्ता ईमरोज खान सुनीता पाण्डे एवं पैरालीगल वालियन्अर नीता नेगी, भावना तिवारी, दीपा आर्या़ द्वारा शिरकत की गयी। उन्होंने बताया कि इस