BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: एकाएक सतर्कता अलार्म बजा, तो मचा हड़कंप

—मामला कुछ और था, फैल गई भूकंप की अफवाह
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला आपदा कंट्रोल रूम में आपात स्थिति का अलार्म रविवार को एकाएक बज गया और भूकंप आने की अफवाह फैल गई। अलार्म बजते ही लोग सहम गए।
अचानक भूकंप आने की सूचना मिलने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। इतना ही नहीं लोग मोबाइल से अपने चित-परिचित लोगों की कुशलक्षेम भी पूछले लगे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह देने लगे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अलार्म रुकड़ी से हर महीने की पहली तारीख को 12 बजे बजता है। यह सभी जिलों में लोगों को अलर्ट करने के लिए बजाया जाता है।