Almora News: बिजली और पानी की बढ़ती समस्या पर बिफरे विधायक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधायक मनोज तिवारी ने पूरे प्रदेश में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि गर्मी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधायक मनोज तिवारी ने पूरे प्रदेश में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि गर्मी के दिनों में घंटों तक बिजली गुल रहने से जनता हलकान है। लघु व कुटीर उद्योग प्रभावित चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखनी चाहिए।

बिजली कटौती पर बयान जारी करते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार अघोषित विद्युत से जनता को निजात दिलाने की बजाय महज कोरी बयानबाजी करके अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर रही है। श्री तिवारी ने कहा कि कुमाऊं के जंगल आज लगातार दावानल की भेंट चढ़ते जा रहे हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार के पास जंगलों को दावानल से बचाने के लिए भी कोई ठोस रणनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वनों में हो रहे दावानलों को बुझाने के लिए अविलम्ब ठोस रणनीति बनाए। श्री तिवारी ने अल्मोड़ा में जल संस्थान की पेयजल वितरण व्यवस्था से जनता परेशान है।नगर, खासपर्जा और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी आने का कोई निश्चित समय नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग पेयजल वितरण के लिए समान रोस्टर प्रणाली बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोसी बैराज में पर्याप्त पानी होने के बावजूद जल संस्थान समुचित पेयजल जनता को उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, तो ये जल संस्थान की हीलाहवाली है। उन्होंने आगे कहा कि जल संस्थान विभाग अपनी कार्यप्रणाली में अविलम्ब बदलाव लाए।

विधायक ने बताया कि उनके द्वारा जल संस्थान के आला अधिकारियों से पेयजल की कमी वाले स्थानों पर टैंकरों से पानी वितरित करने के लिए कहा गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जहां टैंकर नहीं पहुंच सकते हैं, वहां खच्चरों से पानी पहुंचाने के लिए कहा है। श्री तिवारी ने कहा कि जल संस्थान पहले तो समय से नलों के द्वारा सभी को घरों में पेयजल उपलब्ध कराए। आवश्यकता होने पर टैंकरों एवं खच्चरों की भी समुचित व्यवस्था रखे। उन्होंने कहा कि जल संस्थान यह सुनिश्चित कर ले कि किसी भी सूरत में जनता को पेयजल की किल्लत नहीं झेलनी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *