अल्मोड़ा : लाउडस्पीकरों से सतर्क और नियम तोड़ने पर कार्रवाई करें, ​डीएम के निर्देश, जनता से भी अपील की

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 3 सितंबर, 2020जिालाधिकारी नितिन भदौाीरिया ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड—19 से…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 3 सितंबर, 2020

जिालाधिकारी नितिन भदौाीरिया ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड—19 से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उप जिलाधिकारियों को लाउडस्पीकरों से अपनी तहसीलों में लोगों को सतर्क करने तथा अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी नगर निकायों को भी निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में लाउडस्पीकरों से लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बारे में जागरूक करें।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचें। इसके लिए एक—दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना और समय-समय पर हाथों को साफ व सेनेटाइज करना बहुत आवश्यक है। तभी कोविड—19 के संक्रमण से बचा जा सकता है। साथ ही बेवजह घर से निकलने और अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करने से परहेज करें। उन्होंने छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रष्ठिानों, रेड़ी या ठेली लगाने वालों से भी ग्राहको को दो गज दूर रहने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *