अल्मोड़ा: राइंका हवालबाग के विद्या​र्थी जिले में प्रथम रहे

👉 संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में दिखाई प्रतिभा👉 विद्यालय में हुआ सम्मान, टी—शर्ट प्रदान कर बढ़ाया मनोबल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के…

राइंका हवालबाग के विद्या​र्थी जिले में प्रथम रहे

👉 संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में दिखाई प्रतिभा
👉 विद्यालय में हुआ सम्मान, टी—शर्ट प्रदान कर बढ़ाया मनोबल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के विद्यार्थियों को संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में पूरे जनपद में पहला स्थान मिला है। विद्यालय में प्रतिभागी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया और टी—शर्ट प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

प्रतियोगिता में सुहानी बिष्ट, शिवानी पांडे, रजनी आर्या, पायल आर्या, हिमानी बिष्ट, रिया कनवाल, दीपक कुमार व खुशबू बिष्ट ने प्रतिभाग किया। आज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया की इन विद्यार्थियों का मार्ग निर्देशन विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. निर्मल कुमार पंत व सुनीता बोरा ने किया। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर संजय पांडे, टीडी भट्ट, प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, भगवत बगडवाल, नवीन वर्मा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, मोनिका जोशी, योगिता तिवारी, कविता जोशी व विक्रम ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *