Almora News: हवालबाग ब्लाक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 16 आवास स्वीकृत, विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने बांटे पहली किश्त के चेक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण के ​तहत विकासखंड हवालबाग में 16 ग्रामीण लाभार्थियों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण के ​तहत विकासखंड हवालबाग में 16 ग्रामीण लाभार्थियों को आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है और निर्माण के लिए स्वीकृत 01 लाख 30 हजार रुपये के सापेक्ष पहली किश्त के तौर पर 60 हजार रुपये उनके खातों में हस्तांतरित कर दिए गए हैं।

गत दिवस ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को प्रदान किए। इस मौके पर ग्राम पंचायत बरसीमी, ग्राम पंचायत चितई पंत, दाड़िमखोला, गुरुना, कनालबूूंगा, कनेली, माटमटेना, मेणी पंचगांव, पोखरी समेत अन्य ग्राम पंचायतों की 16 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र मिले। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष ने भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वीकृत आवासों को समय पर पूरा करने की अपेक्षा लाभार्थियों से की।

कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, हवालबाग मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, देवेंद्र दयाल, सुरेंद्र मेहता, ललित तड़ागी, कमला, पार्वती रावत, खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार कांडपाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत धर्मानंद आर्य, सहकारिता की सहायक विकास अधिकारी सहकारिता नीमा पांडे, हरीश बिष्ट, दिनेश शाह, आरती कंडवाल, रुचि मेहता, हेमंत कुमार, आनंद सिंह बिष्ट, पंकज रौतेला, हरिहर मेहता, संतोष कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हितेश बिष्ट आदि उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी भगवान बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *