परीक्षा में असफल हुए छात्र ने लगाई फांसी, घर के नजदीक ही पेड़ से लटका मिला शव

⏩ हल्द्वानी के एचएन इंटर कालेज से दी थी 12 वीं की परीक्षा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम जहां कई घरों में खुशीयां…

⏩ हल्द्वानी के एचएन इंटर कालेज से दी थी 12 वीं की परीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम जहां कई घरों में खुशीयां लेकर आया, वहीं परीक्षा में असफल होने पर इंटरमीडिएट के एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। यहां कपकोट में कक्षा 12 के छात्र ने परीक्षा में असफल होने पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के नजदीक ही एक पेड़ पर लटका मिला।

हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र ने लगाई फांसी

कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोरबलड़ा निवासी 17 वर्षीय मनोज दानू पुत्र हीरा सिंह दानू ने इस साल हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी। छु्ट्टी होने के कारण वह इन दिनों अपने मामा प्रकाश सिंह दानू निवासी उगिंया धूर आया था। सोमवार को इंटर बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हुए, लेकिन वह असफल हो गया। रिजल्ट आने के बाद कमरे में जाकर गुमसुम होकर बैठ गया। हांलाकि मामा व परिजनों ने उसे ढांढस भी बंधाया। इसके बाद वह सो गया।

आज मंगलवार की सुबह वह उठा और जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने घर से महज 100 मीटर दूरी पर एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के मामा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि मामले की जांच एसआई विवेक भट्ट कर रहे हैं। शव का जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सूचना मिलने पर मृतक के पिता पंजाब से रवाना हो गए हैं। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

Almora : गहरी खाई में गिरी कार, 01 की मौत, दस वर्षीय मासूम सहित 02 गम्भीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *