हल्द्वानी। दि मास्टर्स स्कूल पनियाली के छात्र-छात्रा लॉकडाउन के इस दौर में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ घर में रहकर भी लोगों एवं स्कूल के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहें है। इसी क्रम में दि मास्टर्स स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा वैष्णवी सामन्त विगत एक माह से पेंटिंग एवं विभिन्न क्रिया कलापों के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को एवं अपने सहपाठियों को घर में रहने का संदेश देती है और कहती है की हमें लॉकडाउन का पालन करना चाहिए तथा घर में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ पेंटिंग कार्य एवं क्राफ्ट कार्य करना चाहिए, वैष्णवी इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से सभी सहपाठियों को भी प्रेरित कर रही है। विद्यालय के निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया और प्रबंधक चन्दन सिंह रैकवाल एवं प्रशासनिक अधिकारी मंजीत सिंह ने स्वयं ऑनलाइन माध्यम से बच्चों से बात कर हौसला बढ़ाया।
यदि आप हमारे पूर्व के किसी व्हाट्सएप ग्रुप से नही जुड़े हैं तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर तत्काल कीजिए ज्वाइन और अपने मोबाइल पर प्राप्त कीजिए सबसे विश्वसनीय और लेटस्ट ख़बरें —