असर: दिखने लगा आदर्श आचार संहिता का प्रभाव, अल्मोड़ा—बागेश्वर में पोस्टर, बैनर व होर्डिंग्स उखाड़े

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरआदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद प्रशासन अपने काम में ज्यादा सक्रियता व सजगता से जुट गया है। आदर्श आचार संहिता…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद प्रशासन अपने काम में ज्यादा सक्रियता व सजगता से जुट गया है। आदर्श आचार संहिता का असर दिखने लगा है। आज से अल्मोड़ा व बागेश्वर दोनों जनपदों में यत्र—तत्र लोक सम्पत्ति पर लगे प्रचार संबंधी पोस्टरों, बैनरों व होर्डिंग्स को हटाने का अभियान चल पड़ा है। पहले दिन ही बड़ी मात्रा में यह प्रचार सामग्री हटाई गई।

अल्मोड़ा में प्रचार सामग्री हटाती टीम।

अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने वर्चुअल गोष्ठी के माध्यम से जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत लोक सम्पत्ति में लगे पोस्टर, होर्डिंग, बैनर तथा अन्य चुनाव प्रचार सामग्री को हटाये जाने के निर्देश दिए। इसके बाद अल्मोड़ाप में पुलिस व नगरपालिका की संयुक्त टीमों ने बड़ी मात्रा में यह प्रचार सामग्री हटाई। इसके अलावा जिले अन्य थाना/चौकी प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोक संपत्ति में लगे पोस्टर, बैनर तथा अन्य चुनाव प्रचार सम्बन्धी सामग्री हटाई।

बागेश्वर में पोस्टर—बैनर उखाड़ती टीम।

बागेश्वर: आदर्श आचार संहिता का असर जिले में दिखने लगा है। प्रशासन व नगर पालिका ने नगर में लगे होर्डिंसों को हटाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा दीवार लेखन को भी मिटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने सख्त लहजे में कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

बागेश्वर में दीवार से प्रचार सामग्री मिटाता कर्मी।

एसडीएम हरगिरी के निर्देश के बाद नगर पालिका ने नगर में लगे होर्डिंग्स हटाने शुरू कर दिए हैं। पहले दिन अस्पताल परिसर के आसपास, पिंडारी मार्ग तथा ताकुला मार्ग पर अभियान चला। एसडीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उधर कपकोट, गरुड़ तथा कांडा में भी होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *