Almora : रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से बाल अधिकारों की सशक्त पैरवी, बाल मेला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अमन संस्था की ओर से संस्था के सेवित क्षेत्र गोविंदपुर में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अमन संस्था की ओर से संस्था के सेवित क्षेत्र गोविंदपुर में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही रचनात्मक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अभिव्यक्ति के माध्यम से बाल अधिकारों की सशक्त पैरवी भी की।

विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में विनीता आर्या प्रथम, नेहा वर्मा द्वितीय और मेघा तिवारी तृतीय स्थान पर रही। पेंटिग प्रतियोगिता में सुनीता घड़ियाल प्रथम, सीमा द्वितीय और विनीता तृतीय स्थान पर रही। नाटक में गल्ली वस्यूरा की टीम प्रथम, डांगीखोला द्वितीय और रणखिला की टीम तृतीय स्थान पर रही। पेंटिग प्रतियोगिता का विषय प्राकृतिक आपदाएं था, जबकि निबंध प्रतियोगिता प्राकृतिक और मानवजनित आपदा विषय पर आयोजित कराई गई। कार्यक्रम में बच्चों और कार्यकर्ताओं ने सामुहिक गान और कविता पाठ भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा देवी, बेबी शबाना, सरपंच पुष्पा बिष्ट, अनीता कांडपाल, लीला बिष्ट व अमन संस्था की ओर से नीलिमा भट्ट ने बच्चों को संबोधित किया और पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक विमला, कार्यकर्ता रजनी, हिमानी, अनिल, हेमंती, अनिल बोरा, आरती, प्रमोद जोशी, भावना, कविता, अंजू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *