HomeUttarakhandBageshwarउत्तराखंड : इस जिले में डीएम का सख्त आदेश, ऑफिस में नहीं...

उत्तराखंड : इस जिले में डीएम का सख्त आदेश, ऑफिस में नहीं पहन पाएंगे जींस टीशर्ट

बागेश्वर। राज्य का बागेश्वर जिला चर्चा में आ गया है। क्योंकि यहां के DM विनीत कुमार के आदेश के बाद कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है, जिलाधिकारी बागेश्वर ने जनपद में जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारी शालीन कपड़ों यानी सामान्य गणवेश में ऑफिस आएंगे। अब ऑफिस टाइम में जींस व टी-शर्ट सरकारी-अधिकारी कर्मचारी नहीं पहन पाएंगे। इसके लिए बाकायदा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जींस, टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने कहा है कि जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। अधिकतर लोग जींस, टी-शर्ट में अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष बैठकों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय कर्मचारी होने के नाते यह शोभा नहीं देता है।

उत्तराखंड : 24 घंटे भी नहीं टिक पाए मुख्यमंत्री के सलाहकार पीयूष अग्रवाल, सरकार ने आदेश लिया वापस

इससे कार्यालय प्रबंधन की छवि खराब हो रही है। समाज में इसका गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय अवधि के दौरान पूर्ण ड्रैसकोड में काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Uttarakhand : इंसानों से बदला लेने पर आमादा मादा गुलदार, आधे दर्जन घायल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments