जनपद स्तरीय ट्रायल्स में उमड़ा खिलाड़ियों का रेला, 468 ने किया प्रतिभाग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां स्थानी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ट्रायल्स में जनपद से खिलाडियों की भारी भीड़ उमड़ी। ट्रायल्स में कुल 468 बालक-बालिकाओं ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां स्थानी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ट्रायल्स में जनपद से खिलाडियों की भारी भीड़ उमड़ी। ट्रायल्स में कुल 468 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स में 06 विकासखंडों एवं 01 नगर पालिका चिनियानौला के बालक-बालिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु तिथिवार चयन ट्राल्यस किये जा रहे हैं। वर्ष 2022-23 हेतु मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत राज्य के 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के उदीमान खिलाड़ियों को प्रत्येक जनपद से 150 बालकों-150 बालिकाओं को चयनित कर रुपये 1500 प्रतिमाह दिये जाने के सम्बन्ध में आज सोमवार को हे.न.बहु, स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्याल्दे, सल्ट, चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत, भिकियासैण, विकासखण्डों से प्रत्येक समस्त वर्गों में 72 बालक, 72 बालिका एवं नगर पालिका चिनियानौला से कुल 36 बालक-बालिका सहित जनपद स्तर पर कुल 468 बालक-बालिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतिभागियों के द्वारा 30 मी. फ्लाईन रन, 6X10 शटल रन, 600 मीटर रन, स्टैण्डिंग ब्राण्ड जम्प, मेडिसन बॉल थ्रो, फॉरवर्ड बैंड रीच, का चयन ट्रॉयल्स दिया गया। उक्त चयन ट्रायल्स का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के निदेशक विनित बिष्ट, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरीश कनवाल, एवं प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल द्वारा किया गया।

चयन ट्रायल्स में जिला खेल समन्यवक नवीन लाल वर्मा, दीपक शाही, बॉक्सिंग प्रशिक्षक जीवन प्रकाश, पंकज टम्टा, कृष्ण कुमार, हरीश गोस्वामी, शोबन सिंह कनवाल, सुरेश वर्मा, प्रमोद मेहरा, विक्रम भण्डारी, कुन्दन सिंह कनवाल, दीपक वर्मा, श्रीमती लता साह, निर्मला नैलवाल, राजेन्द्र कुमार जोशी, शिवराज सिंह बनकोटी, राजेश खोलिया, सुनील सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह राणा, प्रकाश मेहता, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, हरीश गोस्वामी, कु. पूजा मेहरा, कमल किशोर तिवारी, राजेन्द्र सिंह कनवाल, नीरु पाण्डे, बैबी जड़ोत, हेमलता वर्मा, मनीषा तिवाड़ी, प्रतिभाग वर्मा, नन्दा भाकुनी, ज्योति भारती, तुषार वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, पंकज मैर, महेश भण्डारी, दिगम्बर दत्त फुलेरिया, अशोक बनकोटी, प्रशांत मेहरा, प्रेम सिंह रावत, कैलाश राम आर्या, योगेश कुमार, कृष्ण कुमार टम्टा एवं जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *