नंदादेवी मेला के दौरान वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से लगायें रोक

✒️ जनहित के विपरीत है अल्मोड़ा के नेताओं की मांग 👉 एलआर साह रोड में परेशान पैदल यात्री 🖋️ जोशी ने उठाई एलआर साह रोड…

वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से लगायें रोक : भुवन जोशी

✒️ जनहित के विपरीत है अल्मोड़ा के नेताओं की मांग

👉 एलआर साह रोड में परेशान पैदल यात्री

🖋️ जोशी ने उठाई एलआर साह रोड में अव्यवस्था की समस्या

अल्मोड़ा। मां नंदादेवी महोत्सव के दौरान एलआर साह रोड पर वाहनों के आवागमन पर रोक हटाये जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता भुवन जोशी ने असंतोष जाहिर किया है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक हटाने का फैसला जन हित के वि​परीत अल्मोड़ा के नेताओं के दबाव में लिया गया है।

भुवन जोशी ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा मे मां नंदा देवी महोत्सव की धूम है। इस बीच यातायात को लेकर लोगों मे भी खूब बहस हो रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व में पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनो के परिचालन पर रोक लगा दी थी। पुलिस का यह फैसला कुछ जनप्रतिनिधियों को रास नही आया और भाजपा और कांग्रेस के नेताओ के दवाब में उन्होंने अपना निर्णय ही बदल दिया।

जनहित में ध्यान ना देकर एलआर साह रोड में दुपहिया वाहनों के लिए यातायात सुचारु कर दिया, जबकि यह रोड बहुत ही संकरी है। यातायात के कारण पैदल चल रहे मेला दर्शनार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पैदल यात्रियों की मांग है कि मेला अवधि मे वाहनों के परिचालन में एलआर साह रोड मे रोक लगाई जाए, क्योंकि यातायात व्यवस्था आम जन के लिए सर दर्द बनी हुई है। लोगों को वाहनों से ठोकरें लग रही हैं पैदल यात्रियों का कहना है कि एक तो सड़क की कम चौड़ाई है। ऊपर से सड़क पार्किंग बन गई है। कहीं एक तरफ कहीं—कहीं दोनों तरफ दुपहिया वाहन खड़े हैं। लोग डर:डर कर चल रहे हैं। हालांकि पुलिस टीम और होमगार्ड इस पर लगातार नजर लगाये हैं।

अल्मोड़ा का नंदादेवी मेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *