बागेश्वर ब्रेकिंग: 17 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील कपकोट के अंतर्गत एक किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने स्वजनों का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद…

17 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील कपकोट के अंतर्गत एक किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने स्वजनों का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे स्वजनों को सौंप दिया है।

कपकोट तहसील के हरसीला गांव निवासी हरीश सिंह फर्त्याल के 17 वर्षीय पुत्र गौरव फर्त्याल ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में स्वजनों ने रस्सी काट दी और उसे जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजनों के अनुसार मृतक 11वीं का छात्र था। वह पब्लिक स्कूल कपकोट में पढ़ रहा था। वह इकतौला पुत्र है जबकि उससे छोटी बहन है। घटना के बाद परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। मां के आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। पिता भी गुमशुम हैं। डा. भावना ने बताया कि किशोर को जिला अस्पताल में मृत लाया गया। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।


One Reply to “बागेश्वर ब्रेकिंग: 17 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या”

  1. I don’t understand what has happened to these children. They are taking such drastic steps. What is the message they want to convey. Parents and Children need to be counseled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *