Almora News: आवेदनों के निस्तारण में कोताही पर होगी सख्त कार्रवाई

—डीएम वंदना ने संबंधित अधिकारियों को दी हिदायत—विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्यों की समीक्षासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी वंदना सिंह ने संबंधित अधिकारियों को ​सख्त निर्देश दिए…

—डीएम वंदना ने संबंधित अधिकारियों को दी हिदायत
—विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्यों की समीक्षा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने संबंधित अधिकारियों को ​सख्त निर्देश दिए हैं कि स्वरोजगार योजनाओं के आवेदनकर्ताओं को उलझाएं नहीं, बल्कि उनके आवेदनों को सुगमता से निस्तारित करें। इस कार्य में लापरवाही पर उन्होंने संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है। डीएम ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो) उद्यम योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना एवं उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता और अनुज्ञापन अधिनियम के प्रस्तावित लक्ष्यों की समीक्षा की।

यहां नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने निर्देश दिए कि स्वरोजगार योजनाओं में प्राप्त आवेदनों पर अपने स्तर की सभी कार्यवाहियों को पूरा करके बैंकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैंकों को भी समय सीमा के तहत लोन उपलब्ध करवाने की कार्रवाई करनी है। उन्होंने पिछले साल के लंबित आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्रवाई को निस्तारित किया जाए। उन्होंने सभी बैंकों एवं विभागों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आवेदनकर्ताओं को कार्यालयों एवं बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़े, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए आवेदनकर्ताओं को व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करें तथा गैर जरूरी मामलों में उन्हें कदापि नहीं उलझाएं।

उन्होंने कहा कि यदि आवेदनकर्ता आवेदन करने के बाद योजना में रुचि नहीं रखता है, तो आवेदनकर्ता के रुचि नहीं रखने के कारण पर गंभीरता से विचार किया जाए। जि​लाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत भी दी कि यदि उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया और कार्यों में लापरवाही बरती, तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने सभी बैंकर्स को लोन उपलब्ध कराने में लापरवाही से बचने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मीरा बोहरा समेत संबंधित अधिकारी, बैंकर्स एवं निवेशक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *