ब्रेकिंग न्यूज : जयराम गांव में नहीं खुलने देंगे स्टोन क्रेशर, 16 जून को महारैली

हल्दूचौड़ ( नैनीताल)। यहां दीना ग्रामसभा अंतर्गत जयराम गांव में प्रस्तावित स्टोन क्रेशर के खिलाफ ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों की…

हल्दूचौड़ ( नैनीताल)। यहां दीना ग्रामसभा अंतर्गत जयराम गांव में प्रस्तावित स्टोन क्रेशर के खिलाफ ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों की इस मांग को जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है, आज धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने दो टूक ऐलान कर दिया है कि हर हाल में स्टोन क्रेशर अथवा स्क्रीनिंग प्लांट को नहीं खुलने दिया जाएगा। आज एक स्वर में इस बात का भी ऐलान किया गया कि 16 जून को एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों की मांग को न्यायोचित करार देते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया है। विधायक नवीन दुमका, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट जैसे दिग्गज राजनीतिज्ञों ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर आंदोलन को मजबूती देने का काम किया है।

इसके अलावा ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, ग्राम प्रधान हेमा जोशी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष पूरन चंद्र जोशी ,ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी, मीना भट्ट,सीमा पाठक, रुकमणी नेगी, हरेंद्र असगोला, रूप सिंह बिष्ट ललित सनवाल, रिंकू पाठक क्षेत्र पंचायत सदस्य रेखा तिवारी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा बिष्ट व पूर्व प्रधान महेश दुमका के अलावा रमेश जोशी डॉ बालम बिष्ट विपिन जोशी ,चंद्रशेखर, ललित नवीन चंद्र कैलाश चंद्र सच्चिदानंद दुमका विनोद दुमका पूरनचंद्र सुरेश चंद्र हंसादत्त दिव्यांग समिति के शंकरलाल समेत अनेकों लोगों ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर प्रस्तावित स्टोन क्रेशर के खोले जाने का विरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *