सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराने के लिए आज जिले की सभी विधानसभाओं के आरक्षित महिला मतदान अधिकारियों एवं प्रशिक्षण से छुटे मतदान कार्मिकों को उदयशंकर नाट्य अकादमी में ईवीएम व वीवीपैट का सैद्धान्तिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया। दो—दो पालियों में कुल 267 कार्मिकों ने प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्य को अंजाम दें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई भी कर्मचारी अपना मोबाईल बन्द नहीं रखे। चुनाव प्रक्रिया की गोपनीयता बनी रही, इस तर्ज पर कार्य करने की जरूरत होगी। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उसका समाधान उच्चस्तरीय अधिकारियों से वार्ताकर निदान कराना सुनिश्चित करें, मतदान टीम को चौक लिस्ट या पोलिंग से सम्बन्धित जो भी सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम व वीवीपैड, विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन—ऑफ करने व सील करने की प्रकिया के अलावा बी.यू., सी.यू. व वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने व सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सभी उपस्थित कार्मिकों को मास्टर ट्रैनरों द्वारा सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी कार्मिको को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता से आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने एवं नियमानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा पीठासीन अधिकारी, पीठासीन डायरी का भली-भॉति अध्ययन कर लें। उन्होंने सभी कार्मिकों को पूरी विनम्रता एवं शालीनता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। कन्ट्रोल यूनिट एंव बैलेट यूनिट का भी सम्बन्धित अधिकारी समय-समय पर चौक करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, मास्टर ट्रेनर कपिल नयाल, विनोद राठौर सहित, मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।