देहरादून : स्टेट सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू, सीएम ने शो मैच खेलकर किया शुभारम्भ

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी में एक युवा खिलाड़ी के रूप में नजर आये। उन्होंने यहां उत्तराखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी में एक युवा खिलाड़ी के रूप में नजर आये। उन्होंने यहां उत्तराखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन बैडमिंटन खेलकर किया। यह प्रतियोगिता 21 अगस्त तक जारी रहेगी। चयनित खिलाड़ी 19 से 23 फरवरी, 2023 तक पुणे, महाराष्ट्र में होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजककर्ता उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन है।

बहुउद्देशीय क्रीडा भवन, परेड ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के तमाम जिलों से कुल 400 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में महिला व पुरूषों के मिश्रित व एकल मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम ने एक शो मैच खेलकर किया।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मौजूद सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे खेल की विभिन्न विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपने संकल्प, इच्छा शक्ति और परिश्रम के आधार पर अच्छा मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज हर क्षेत्र में भारत लीडर के रूप में आगे बढ़ रहा है। नए भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार ने राज्य में नई खेल नीति बनाई गई है। खिलाड़ियों की सुविधा अनुसार एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खेल नीति में और सुधार किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति में कई प्रावधान किए गए हैं, जिससे हमारे नौजवान खेल के क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल करें। इस अवसर पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, हरीश जोशी, डी.के सेन, हरीश जोशी, राकेश डोभाल, चेतन गुरूंग, दीपक रावत सहित तमाम खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक एवं आयोजन में जगदीश नेगी, सतीश जोशी, दीपक नेगी, विकास सिंह, अनुज नेगी, अमृतपाल सिंह, प्रवीण साक्षी, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *