International Yoga Day: अल्मोड़ा के जागेश्वरधाम में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम

👉 सामूहिक योग में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी👉 सीएम बोलेः योग जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस👉 अल्मोड़ा व बागेश्वर में जगह-जगह सजे योग के…

अल्मोड़ा के जागेश्वरधाम में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम

👉 सामूहिक योग में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
👉 सीएम बोलेः योग जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस
👉 अल्मोड़ा व बागेश्वर में जगह-जगह सजे योग के पंडाल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम प्रसिद्ध जागेश्वर में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सामूहिक योग में हिस्सा लिया और कहा कि योग जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस है। इसके बाद उन्होंने जागेश्वरधाम में विशेष पूजा अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। कई योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास किया।

जागेश्वर में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग कर सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। योग प्रशिक्षक डॉ. मंजू उपाध्याय ने योग साधकों को योगाभ्यास कराया। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जागेश्वरधाम आदिकाल से ऋषि-मुनियों और आम जनमानस की आस्था का केंद्र रहा है और यह देवभूमि की आध्यात्मिक यात्रा का सबसे अहम पड़ाव है। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों का समुच्चय है। सीएम बोले योग जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस है।

उन्होंने कहा कि गढ़वाल के केदारखंड की भांति ही कुमाऊं में ‘मानसखंड कॉरिडोर’ बनाने की दिशा में काम चल रहा है। जिसके तहत कुमाऊं क्षेत्र के लगभग सभी प्राचीन मंदिरों का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सरकार के विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में आवश्यक कार्यों को बहुत ही कम समय में करके दिखाया है और हमारे लिए प्रदेश और प्रदेश हित सर्वाेपरि हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3381.96 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं 2077.96 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी किया। योग कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री ने जागेश्वरधाम में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने जागेश्वर स्थित भंडारा स्थल में जूना अखाड़ा के स्वामी यतीन्द्र गिरी द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण किया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
दो विद्यालयों को दिया तोहफा

विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय मन्या डुंगरा का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवर दत्त जोशी के नाम पर रखने की घोषणा की। साथ गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला में जीव विज्ञान सवित्त मान्यता देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई।
ये रही प्रमुख उपस्थिति

योग कार्यक्रम के दौरान सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, रानीखेत के विधायक प्रणोद नैनवाल, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, जिला महामंत्री भाजपा धर्मेंद्र बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल समेत अन्य कार्यकर्ता, सचिव आयुष विभाग पंकज कुमार पांडे, अपर सचिव विजय जोगदंडे, आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु, मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सूर्य मंदिर में योग की अलख

योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। यह बात आज 09वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोसी कटारमल सूर्य मंदिर में जिला प्रशासन व आयुष विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मंे बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी ने कही। आयुष विभाग की डा. रंजनी बाला ने सभी लोगों को विभिन्न योग क्रियाएं कराई गई। इस मौके पर सीओ आईटीबीपी अनिल सिंह बिष्ट, परियोजना निदेशक भूपेन्द्र सिंह, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष संजय बिष्ट, आयुष विभाग की डा. अनुकम्पा त्यागी, डा. रिया चौहान, डा. संदीप परिवाल, डा. फरभू खम्पा सहित अनेक आम नागरिकों, जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियो, आईटीबीपी के जवानों ने हिस्सा लिया।
सिमकनी मैदान में योग कार्यक्रम

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में विशाल योग शिविर लगाया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने किया। इस मौके पर एसएसजे परिसर के निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह, शोध एवं प्रसार निदेशालय की निदेशक प्रो. मधुलता नयाल, विकास एवं नियोजन अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक लल्लन कुमार सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, निदेशक विनीत बिष्ट, एनसीसी 77 यूके बटालियन के कर्नल अनिल बोस, सूबेदार मेजर शिव सिंह, एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल सनवाल समेत तमाम लोग शामिल हुए।
बागेश्वर में भी रही योग की धूम

बागेश्वर। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के तीन प्रमुख स्थानों समेत 11 वैलनेस सेंटरों पर योगाभ्यास का आयोजन हुआ। सरयू घाट बागनाथ मंदिर में आयोजित योगाभ्यास में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसंती देव ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम व संमृद्ध परंपरा है।

योग दिवस पर पंतजलि सेवा समिति के दीप चंद्र जोशी एवं आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षक नंदन सिंह नगरकोटी ने योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, ग्रीह चालासन, पश्चिमोतानासन, भुजंगासन, धनुरासन, शलभासन, मंडूकासन, शसकासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध उस्टासन आदि प्राणायामों की क्रियाएं कराईं। मुख्य अतिथि देव ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों की यह महत्वपूर्ण देन है। योग साधना के द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने करें योग-रहें निरोग की परिकल्पना को सार्थक बनाने के लिए सभी को अपने जीवन शैली में योग को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा योग से संपूर्ण शरीर की दिशा एवं दशा बदलती है, साथ ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। सरयू घाट बागनाथ मंदिर के अलावा बैजनाथ मंदिर परिसर व 11 आयुष हैल्थ वैलनेस केंद्रों में भी आयोजित हुआ।
प्रमुख रुप से ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, गोवंद सिंह दानू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाणपूर्व विधायक शेर सिंह गडिया, वरिष्ठ नागरिक दलीप खेतवाल, नरेंद्र खेतवाल, इंद्र परिहार सहित प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, तहसीलदार दीपिका आर्य, डॉ एजेल पटेल,जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान गणेश दत्त कांडपाल, पंतजलि सेवा समिति के सदस्य, एनसीसी कैडेट, खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *