उत्तराखंड: आज से शराब सस्ती, बिजली-पानी महंगा;इस रेट पर बिकेंगे यह ब्रांड

देहरादून | उत्तराखंड में एक ओर जहां बिजली-पानी महंगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर शराब सस्ती हो गई है। सस्ती हुई शराब की नई…

उत्तराखंड: आज से शराब सस्ती, बिजली-पानी महंगा;इस रेट पर बिकेंगे यह ब्रांड

देहरादून | उत्तराखंड में एक ओर जहां बिजली-पानी महंगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर शराब सस्ती हो गई है।

सस्ती हुई शराब की नई कीमतें आज लागू हो गई है। पहले जो 8PM बोतल ₹560 की थी वह अब ₹500 की वहीं रॉयल स्टैग जो ₹820 थी अब ₹730 की बाजार में उपलब्ध होगी। जबकि ब्लेंडर प्राइड ₹1020 की जगह अब ₹920 की मिलेगी। बियर की कीमतों पर कुछ खास अंतर नहीं आया है बियर की कीमतें 10 से ₹5 रुपए तक सस्ती हुई है। इसी तरह अन्य शराब की कीमतें भी जारी हुई है। नई आबकारी नीति की नई कीमतों में देसी शराब को कोई रियायत नहीं मिली है, देसी शराब अपनी पूर्ववर्ती कीमतों पर ही बिकेगी।

इसी तरह हुए अन्य बदलाव पढ़ें

➡️ आज उत्तराखंड में 1 अप्रैल से बिजली की बढ़ी हुई दर लागू हो गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की है। पूरी खबर के लिए Click करें
➡️ दून संभाग में चलने वाले विक्रम वाहनों को कांट्रैक्ट कैरिज परमिट के तहत चलना होगा। बुकिंग कराकर ही चलेंगे विक्रम। फुटकर सवारी बैठाने पर होगी चालान की कार्रवाई।
➡️ दून अस्पताल में ओपीडी पर्चे, जांच, वार्ड में भर्ती मरीजों का डिस्चार्ज भी ऑनलाइन होगा। वहीं, देहरादून कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्य भी ऑनलाइन होंगे।

➡️ देहरादून में कूड़ा उठान के लिए यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ेगा। 50 की जगह अब 70 रुपये देना होगा। सोसायटी को 40 फ्लैट तक दो हजार, 41 से 100 से पांच हजार, 100 से अधिक फ्लैट होने पर दस हजार प्रतिमाह देना होगा। छात्रावास वाले स्कूल-कॉलेजों को दो हजार चुकाना होगा।

➡️ एक अप्रैल से दून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल टैक्स में हो गई बढ़ोतरी। पांच रुपये से लेकर 40 रुपये तक टोल टैक्स में अतिरिक्त देने होंगे।

➡️ हाउस टैक्स पर छूट नए वित्तीय वर्ष के हाउस टैक्स पर छूट मिलेगी। पुराने वित्तीय वर्ष के हाउस टैक्स पर जुर्माना लगेगा। एडवांस टैक्स देने पर 25 फीसदी छूट।

➡️ 15 साल से पुराने सरकारी वाहन प्रदेश में चलन से बाहर हो गए। नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 साल से पुराने 5534 वाहन आज से कबाड़ हो गए। इन्हें स्क्रैप सेंटर भेजा जाएगा।

➡️ एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो जाएगा। सरकारी और निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो
जाएगा। हालांकि, हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं अभी चल रही हैं, लेकिन अन्य कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। बच्चों की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *