सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
स्टॉफ नर्स परीक्षा भर्ती परीक्षा की नियमावली, खास तौर पर जिसमें 30 बैड वाले अस्पताल में कार्यानुभव की बाध्यता लागू की गई है उससे बेरोजगारों में तीव्र आक्रोश है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।
बेरोजगारों की यहां दीन दयाल पार्क में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि स्टॉफ नर्स के 1238 पदों पर निकली विज्ञप्ति की नियमावली बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक है। खास तौर पर 30 बैड वाले अस्पताल में एक वर्ष का कार्यानुभव तथा फार्म 16(1) की बाध्यता लागू करने से उन एनएचएम की नियुक्ति के सारे रास्ते बंद हो गये हैं, जो पर्वतीय क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सालों से स्टॉफ नर्स का कार्य कर रहे हैं। चूंकि अधिकांश सीएसी व पीएचसी में 30 बैड की व्यवस्था ही नही है। ऐसे में वह 30 बैड के अस्पताल में कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र कहां से ला सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरकार ने इस समस्या का संज्ञान नही लिया तो वह नैनीताल हाई कोर्ट की शरण में जायेंगे। बैठक में गीता, पुष्पा, गिरीश, पंकज, कमलेश, वरूण, उमा, उमेश आदि मौजूद रहे।