ALMORA NEWS: एसएसपी पंकज भट्ट पहुंचे कोतवाली, वार्षिक निरीक्षण के तहत बारीकी से देखी व्यवस्थाएं और रिकार्ड

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज कोतवाली अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया। जहां सर्वप्रथम उन्होंने सलामी ली और सलामी गार्द का​…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज कोतवाली अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया। जहां सर्वप्रथम उन्होंने सलामी ली और सलामी गार्द का​ निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं चुस्त—दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
एसएसपी श्री भट्ट ने कोतवाली परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया। शस्त्रों के संचालन सहित विभिन्न गतिविधियों का डैमो भी करवाया। थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता को जांचने के लिए भीड़ व दंगा नियंत्रण, क्राइम किट बॉक्स एवं शस्त्रों के संचालन एवं जानकारी ली गयी। आपदा प्रबंधन सामग्री सहित सभी उपकरणों का जीपी लिस्ट से मिलान कर सत्यापन किया गया। उन्होंने थानों के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, रोकड़ बही, मालमशरूका, महिला संबंधी अपराधों के रजिस्टरों का निरीक्षण किया। साथ इनमें मिली कमियों को सुधार करने के लिए प्रभारी निरीक्षक एवं संबंधित लिपिक को दिए। थाने में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर चैक किया तथा हेल्प लाईन में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनने और उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा एसएसी ने थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय, कम्प्यूटर एवं उपकरणों के रखरखाव का निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली के आवासीय परिसर का भ्रमण कर भवनों की स्थिति देखी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी को आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने एवं सरकारी सम्पत्ति का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में नियुक्त सभी अधिकारी—कर्मचारियों की गोष्ठी करके उनकी समस्याएं सुनी और समस्या पर निस्तारण हेतु सम्बन्धित स्तर को पत्राचार करने के निर्देश दिए। कार्मिकों का अनुशासन, टर्नआउट उच्च कोटि का बनाए रखने पर भी जोर दिया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी, आशुलिपिक महेश कश्यप, एसआई ओम प्रकाश, सौरभ भारती व पूनम आदि मौजूद रहे। 
बाइक सीज: थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट ने चेकिंग के दौरान चालक अमित कुमार पुत्र दीवान राम, निवासी पोखरी सोमेश्वर की मोटर साईकिल संख्या यूके 04 बी—8753 को सीज कर लिया। इस वाहन में तीन सवारी बैठाकर ढोई जा रही थी। चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *