ब्रेकिंग नैनीताल : अर्नड लीव के बाद भी ड्यूटी पर न आने के कारण सिंचाई विभाग के एक्सईएन के खिलाफ एडवर्स इंट्री

नैनीताल । अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नैनीताल हरीश चन्द्र सिंह भारती के 27 अप्रेल से 10 मई 2020 तक उपार्जित अवकाश उपभोग करने के उपरान्त भी…

नैनीताल । अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नैनीताल हरीश चन्द्र सिंह भारती के 27 अप्रेल से 10 मई 2020 तक उपार्जित अवकाश उपभोग करने के उपरान्त भी अभी तक कार्यालय में उपस्थित ना होने व कोविड-19 महामारी के कार्यों के निर्वहन, कर्तव्य पालन में उदासीनता बरतने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों के निरंतर उल्लंघन को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि कर दी है।
बताया गया है कि अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नैनीताल हरीश चन्द्र सिंह भारती 27 अप्रेल से 10 मई 2020 तक उपार्जित अवकाश उपभोग करने के उपरान्त भी 11 मई को भारती कार्यालय मे उपस्थित नहीं हुये और ना ही अग्रिम अवकाश हेतु कोई प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया। 10 मई को दूरभाष के माध्यम से भारती द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी पत्नी की अस्वस्थता के कारण वह उपस्थित नहीं हो सकते। जिस पर भारती को वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया था। तत्पश्चात भारती ने 22 मई तक उच्चाधिकारियों को कोई सूचना ना देने के कारण पुनः दूरभाष के माध्यम से सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अधीक्षण अभियन्ता सिचाई कार्यमण्डल हल्द्वानी द्वारा भारती के उपार्जित अवकाश की समाप्ति के उपरान्त भी मुख्यालय में उपस्थित ना होने व आपदा मे तैनाती होने के उपरान्त भी इसकी सूचना प्रेषित ना किये जाने के कारण भारती के सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु पत्र जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया। इससे पूर्व भी उच्चाधिकारियों के आदेशों के उल्लंघन करने, दायित्योें के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने के लिए श्री भारती को कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। मुख्य विकास अधिकारी/इंसीडेंट कमाण्डर ने भारती को वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद के नैनीताल, भवाली व भीमताल क्षेत्र में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टर/सैल्टर हाउस की व्यवस्थाओें के संचालन हेतु जोनल मजिस्टेट नियुक्त किया गया था, किन्तु भारती द्वारा अवकाश के उपभोग के उपरान्त भी कार्यभार ग्रहण नही किया गया। जिलाधिकारी बंसल ने भारती के उपार्जित अवकाश उपभोग करने के उपरान्त भी अभी तक कार्यालय मे उपस्थित ना होने व कोविड-19 महामारी के कार्यो के निर्वहन, कर्तव्य पालन मे उदासीनता बरतने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों के निरंतर उल्लंघन करने एवं मुख्य विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता सिचाई व उपजिलाधिकारी की प्रस्तुत आख्या को गम्भीरता से लेते हुये भारती को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *