सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने थाना द्वाराहाट व थाना चौखुटिया का औचक निरीक्षण किया और सारी व्यवस्थाएं देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। चैखुटिया थाने में साफ सफाई देख स्वच्छक को पुरस्कृत किया।
थाना द्वाराहाट के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना, हवालात, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय का निरीक्षण किया। कर्मचारियों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। जिससे आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
थाना चौखुटिया का भी उन्होंने निरीक्षण किया और बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी ने थाना चैखुटिया के मैस व थाना के निरीक्षण के दौरान स्वच्छक रामपाल को थाना परिसर, शौचालय व स्नानागार की अच्छी सफाई के लिए पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष चैखुटिया दिनेश नाथ महन्त व थाने के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।