Bageshwar Breaking: छात्राओं की अजीबोगरीब हरकतों से हड़कंप

— राइंका खाती के शिक्षक व अभिभावक परेशान— मॉस हिस्टीरिया की आशंका, कैंप लगाने की मांग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद के दूरस्थ राजकीय इंटर कालेज खाती…

— राइंका खाती के शिक्षक व अभिभावक परेशान
— मॉस हिस्टीरिया की आशंका, कैंप लगाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के दूरस्थ राजकीय इंटर कालेज खाती में कुछ समय से आए दिन हड़कंप मच रहा है। वजह ये ​है कि कुछ छात्राएं बेहोशी सी स्थिति में अचानक चिल्लाने, रोने, नाचने जैसी अजीबोगरीब हरकतें कर रही हैं। इससे अभिभावक भी परेशान हैं। कुछ अभिभावकों ने अपनी पुत्रियों को डाक्टरों को भी दिखाया, जिसमें चिकित्सकों ने मॉस हिस्टीरिया होने की आशंका जताई है।

खाती स्थित राजकीय इंटर कालेज के अभिभावकों के अनुसार कक्षा 09 से कक्षा 12 तक की छात्राएं बेहोश हो रही हैं। वह अचानक चिल्लाने के साथ अजीबोगरी हरकतें कर रही हैं। गत नवंबर के अंतिम सप्ताह में दो छात्राएं बेहोश हुई। उसकी बाद आए दिन छात्राओं में ऐसी हरकतें देखी जा रही हैं और अब ऐसी छात्राओं की संख्या 15 तक पहुंच गई है। बीते मंगलवार को तीन छात्राएं फिर से अजीब हरकत करने लगी। एक अभिभावक अपनी पुत्री को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर में स्वस्थ्य रहती है। विद्यालय जाने पर वह अजीब हरकतें कर रही है। डाक्टरों को दिखाया और उन्होंने बताया कि वह मास हिस्टीरिया की शिकार हो सकती है।

खाती गांव के यामू सिंह, तारा सिंह, प्रकाश सिंह, चंचल सिंह आदि ने बताया कि बालिकाओं को अस्पताल भी दिखाया गया। विद्यालय में पूजा का आयोजन किया गया। बावजूद कोई लाभ नहीं मिल रहा है। विद्यालय के शिक्षक परेशान हैं। मोबाइल के सिग्नल कम आते हैं। जिससे उच्चाधिकारियों को सूचना भी नहीं पहुंच पाती है। उन्होंने विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की मांग की है।
​जल्द शिविर लगेगा: सीईओ

​मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन ने बताया कि बीते माह राजकीय इंटर कालेज खाती से ऐसी सूचना मिली थी। इस संबंध में प्रधानाचार्य से फोन पर वार्ता की जा रही है। सभी प्रधानाचार्यों को आगामी शनिवार को बैठक में बुलाया गया है। विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। वह लगातार संपर्क में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *