सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी ने कहा कि खेलों का दुनिया में महत्व बढ़ा है। खेल महाकुंभ आयोजित कर सरकार ने युवाओं को मंच दिया है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को नकद पुरस्कार भी दिया जा रहा है। उन्होंने शुक्रवार को डिग्री कॉलेज खेल मैदान में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन किया।
खेल महाकुंभ के अंडर 21 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में मुकेश कुमार, संतोष कुमार, दीपक चद्र, 400 मीटर में दीप चंद्र, गोकुल भौर्याल, रमेश सिंह बिष्ट, 800 मीटर में गणेश गोस्वामी, भूपेंद्र कोरंगा, सुनील कुमार, 1500 मीटर में पवन सिंह, राहुल रावल, गणेश सिंह, तीन हजार मीटर में पवन रावल, राहुल सिंह, दीपक गढ़िया क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग में क्रमश: रजनी जोशी, निशा आर्य, उर्मिला कपकोटी, पिंकी कनवाल, उर्मिला, निकिता, कविता, दीपा कोरंगा, नेहा थापा, खुशबू थापा, निशा, कविता रहीं।
फुटबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में नगर क्षेत्र प्रथम, कठायतबाड़ा द्वितीय और मंडलसेरा क्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा। जबकि बालक वर्ग में कठायतबाड़ा, मंडलसेरा, बिलौनासेरा क्रमश: रहा। बालीवाल बालक वर्ग में कांडा प्रथम, कठायतबाड़ा द्वितीय, आरे तृतीय, बालिका वर्ग में कठायतबाड़ा, भटखोला, बागेश्वर क्रमश: रहा। कबड्डी बालक वर्ग नगर क्षेत्र, कठायतबाड़ा, बिलौना, बालिका वर्ग नगर क्षेत्र, आरे, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहा। इस मौके पर हेमा परिहार, अजय चंदोला, पिंटू धपोला, संजू खेतवाल आदि मौजूद थे।