सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओ को निखारने के लिए विकासखंडों में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए जल्द तिथियां भी घोषित की जाएंगी। अधिकारी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ न्याय पंचायत, विकस खंड, प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रतिभावान बच्चों को शामिल किया जाएगा। ताकि प्रतिभा को निखारने को उचित मंच मिल सके। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। खेल महाकुंभ के तहत दिव्यांगजनों के लिए राज्य स्पर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतिभावान दिव्यांगों का भी चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कबड्डी, खो-खो, फुटबाल एथलेटिक्स, वालीबॉल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, ताइक्वांडो, बाक्सिंग, जूडो, हैंडबाल तथा बास्केटबाल आदि खेलों का आयोजन होगा। प्रतिभागियों का पंजीकरण शीघ्र पूरा किया जाएगा। बैठक में खेल अधिकारी विनोद वल्दिया, सीईओ पदमेंद्र सकलानी, बीडीओ रमेश चंद मौर्य, सीओ विपिन पंत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार आदि मौजूद थे।